
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बीमा पॉलिसी का काम करने वाली महिला ने बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ित महिला ने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी, बेटे और अन्य पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
देहरादून में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो साल 2018 में अपने लिए प्लाट की तलाश कर रही थी, उसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने प्लाट दिलाया. उसके बाद दोनों के बीच नजदीकिया बढ़ गई. महिला बीमा पॉलिसी करती थी, ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति महिला के साथ कई बार सेमिनार में भी गया था. प्रॉपर्टी डीलर ने पटेलनगर क्षेत्र में महिला को फ्लैट भी दिया था. महिला का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में प्रॉपर्टी डीलर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी के बेटे ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया.
उसके बाद आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गंभीर बीमारी का शिकार हो गया, जांच में पता चला कि उसे कैंसर है और वह अंतिम स्टेज पर है. उसके बाद आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों को पता चला कि उसके फ्लैट पर कोई महिला रह रही है. पीड़ित महिला का आरोप है कि जिसके बाद लोगों ने उसे घर से निकाल दिया और उसे मारने की कोशिश भी की. कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया है कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर, उसकी पत्नी और बेटे व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म का आरोप में केस दर्ज किया है, जबकि पत्नी और बेटे व अन्य पर जान से मारने के मुकदमा दर्ज किया गया है.