
नगर निगम देहरादून में पिछले 10 सालों से होर्डिंग और यूनिपोल टेंडर घोटाले में संभावित कार्टेल सिस्टम को लेकर उठी शिकायतों पर अब नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार, नगर निगम देहरादून और जिलाधिकारी को तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं.