
पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा एक खाली ट्रक और श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे ट्रक के की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक ताजबर सिंह की मौत हो गई.
वहीं, दूसरा ट्रक चालक महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, निवासी ग्राम ज्ञानासु, टिहरी घायल हो गया. घायल चालक को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मृतक और घायल के परिजनों को दे दी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.