
दो दिवसीय दिल्ली दौर पर रहे सीएम धामी उत्तराखंड लौट आए हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का जिक्र किया. वहीं उन्होंने रुद्रपुर में होने आयोजित होने वाली ग्राउंडिंग सेरेमनी में गृह मंत्री अमित शाह के शिरकत करने की बात कही है.
रुद्रपुर में आयोजित होने वाली ग्राउंडिंग सेरेमनी के सवाल पर सीएम धामी के कहा कि साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था. इस समिट के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के तमाम निवेशकों ने तीन लाख 54 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर एमओयू साइन किया था. जिसमें से करीब एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में इस ग्राउंडिंग ने प्रदेश में रोजगार सृजन, राजस्व प्राप्ति, डेवलपमेंट और औद्योगिकीरण के दृष्टिगत अच्छा लक्ष्य प्राप्त किया है. जुलाई माह में ही होनी वाली ग्राउंडिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
गौर है कि दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए सीएम धामी ने पीएम के साथ ही तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. जिसके सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से अत्यधिक प्रेम है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड राज्य में तमाम योजनाएं आगे बढ़ी हैं, जिसमें ऑल वेदर रोड, भारतमाला श्रृंखला की सड़कें, हवाई कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवाएं, रेल सेवाएं समेत हर क्षेत्र में पर्यटन बढ़ा है.