
राजधानी देहरादून के भानियावाला फ्लाई ओवर पर सोमवार को कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक में सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार अन्य 3 को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरी तरफ गंगोत्री से जल भरकर लौट रहे दिल्ली के कांवड़ियों का ट्रक सोनगाड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसमें 5 कांवड़िए घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को दिल्ली निवासी 13 कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक गंगोत्री से गंगाजल भरकर लौट रहा था, सोनगाड़ के समीप मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया जिसमें पांच कांवड़िए घायल हुए। जिसके बाद मार्ग पर करीब आधे घंटे तक आवाजाही बंद रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से गंगनानी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई।
उधर देहरादून के भानियावाला फ्लाई ओवर पर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक में सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सोमवार सुबह की है। बाइक पर सवार होकर पांच कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर देहरादून की ओर जा रहे थे।