
मुखानी थाना क्षेत्र के भाखड़ा नदी के आसपास उस समय हड़कंप मच गया, जब नदी में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. युवती की उम्र करीब करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र में हल्द्वानी से कालाढूंगी को जाने वाली रोड पर भाखड़ा नदी पुल के नीचे युवती के शव होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस टीम ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि भाखड़ा नदी पुल के नीचे नदी में एक युवती का शव दिखने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पड़ताल में युवती के सिर और मुंह में चोट के निशान मिले हैं. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया में घटना देर रात की होनी प्रतीक हो रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया में घटना को आत्महत्या, इसके बाद सभी एंगल से जांच करेगी. मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को जमा किए. युवती की शिनाख्त के लिए जिले के सभी आसपास थाना चौकी प्रभारी को सूचित किया गया है. युवती की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. बताया जा रहा कि जिस जगह पर घटना हुई है, वह जंगल का क्षेत्र है. हल्द्वानी से कालाढूंगी जाने वाले सड़क को जोड़ता है. शव के मिलने बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
हल्द्वानी में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा शुक्रवार बरेली रोड पर मंडी के पास हुआ, जब स्कूटी सवार दो महिलाएं स्कूल के लिए निकली थी. तीनपानी निवासी हेमा पंत (49), जो गौजाजाली स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. रोजाना की तरह वो स्कूटी से स्कूल जा रही थी, उनके साथ स्कूटी चला रहीं पुष्पा मेहरा भी सवार थी. जब दोनों महिलाएं मंडी के पास पहुंची, तभी उनकी स्कूटी फिसल गई और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने हेमा पंत को कुचल दिया. राहगीरों ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हेमा पंत को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.