
राजधानी देहरादून का पटेल नगर क्षेत्र रविवार 27 जुलाई को ब्लास्ट से दहल गया था. ब्लास्ट एक घर में हुआ था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस ब्लास्ट में पांच लोग बूरी तरह से झुलस गए थे, जिनकी हालात गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी यानी पूर्वी पटेल नगर में एक घर में रविवार सुबह को जोरदार ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी. ब्लास्ट की आवाज से इलाके के लोग डर गए थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में फंसे लोगों का सबसे पहले रेस्क्यू किया.
पुलिस के अनुसार इस हादसे में दो व्यस्क और तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे, जिन्हें एंबुलेंस से तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया गया. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक और बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वायड) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. दोनों टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से यूपी के बलरामपुर जिले का रहने वाले विजय साहू अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पूर्वी पटेल नगर में किराए पर छोटे से कमरे में रहता था. बताया जा रहा है कि रात से कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद थे. उसी कमरे में खाने के गैस सिलेंडर चूल्हा लगा हुआ है, जिसमें से रात से धीरे धीरे गैस रिसाव होता रहा. सुबह बिजली के स्विच में लगी नंगी तार में हल्की सी स्पार्किंग होने पर कमरे में गैस से आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ.
इस दौरान विजय साहू और उसके परिवार को घर से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और पूरा परिवार ब्लास्ट में बुरी तरह से झुलस गया. इसके अलावा कमरे की दीवार का एक हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया. फॉरेंसिक जांच में घटना का कारण LPG रिसाव और घायलों की चोट का कारण LPG Flame Burn आया है.