
उत्तराखंड में महिला अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक ने घर में घुस कर एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया. मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि दिव्यांग युवती चल पाने में लाचार होने के कारण घर पर अकेली थी. उसका मौसा घटना के दौरान अस्पताल गए हुए थे.
दरअसल, पीड़िता के मौसा ने कोतवाली नगर में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि युवती के माता-पिता ने बचपन से उसे छोड़ कर अलग शादी कर ली थी. वो कई सालों से अपने मौसा के पास ही रहती है. जो एक सड़क हादसे में दोनों पैर से लाचार हो चुकी थी. मंगलवार सुबह को मौसा किसी काम से अस्पताल गए हुए थे. आरोप है कि उसी दौरान 24 वर्षीय युवक अजय राय उनके घर में घुसा और दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी युवक एक कैफे में काम करता है और उसकी युवती पर काफी दिनों से नजर थी. युवक अकेला पाकर घर में घुस गया. साथ ही जब मौसा अस्पताल से घर पहुंचा तो पीड़िता रोती मिली. उन्हें लगा कि भूख से रो रही है. वो बाहर से खाना पैक करवाकर लाए थे. उसके पास पहुंचकर खाना देने लगे तो वो और बुरी तरह से रोने लगी और कपड़े भी अस्त व्यस्त थे.
वहीं, जब मौसा ने पीड़िता की हिम्मत बंधाई तो उसने आपबीती बताई. जिसे सुन मौसा के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद मौसा ने कोतवाली नगर को सूचना दी. जिसके बाद सूचना के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही युवक अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस अब पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं से बच्चियों, किशोरियों, युवतियों और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रहा है. जिससे महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है. बीती रोज ही हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ 50 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि, इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.