काशीपुर में बड़ा फर्जीवाड़ा, जमीन के साथ 1.5 करोड़ रुपए भी ठगे, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में जमीन हेराफेरी के नाम पर कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक परमार्थ छाबड़ा पुत्र राजेंद्र कुमार ने ही पुलिस को तहरीर दी थी. परमार्थ छाबड़ा ने बताया कि वो कपड़े का व्यवासायी है. काशीपुर के ही आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी मोहित पुत्र स्व. संजीव कुमार से उसकी जान पहचान है.

आरोप है कि बीते साल मई 2024 में मोहित ने परमार्थ को एक जमीन के बारे में बताया था और कहा कि जमीन के इस सौदे में उन्हें तीन से चार करोड़ रुपए बच जाएंगे. 27 मई 2024 को एक होटल में मीटिंग हुई, जहां पर मोहित के अलावा छीना फार्म ढकिया गुलाबो निवासी अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र विरसा सिंह और ग्राम बक्सौरा निवासी बलवन्त सिंह पुत्र सन्तोख सिंह भी थे.

आरोप है कि मोहित, अरपिंदर सिंह और बलवंत सिंह ने परमार्थ छाबड़ा को बताया कि ग्राम बक्सौरा में सात एकड़ जमीन का सौदा है. तीनों ने परमार्थ छाबड़ा से कहा कि यदि वो इस जमीन का दस लाख रुपये बयाना देते हैं, तो जमीन महंगे रेट पर बिक जाएगी, क्योंकि उसका खरीदार बरेली का व्यापारी है. बरेली के व्यापारी अमरजीत सिंह को जमीन भी पंसद आ गई है. जमीन ग्राम बक्सौरा निवासी सतनाम सिंह पुत्र रतन सिंह की है.

परमार्थ छाबड़ा आसानी से आरोपियों के चंगुल में फंस गया और एक करोड़ 95 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ. आरोपियों की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल दस लाख रुपये एडवांस देकर जमीन रोक लेते हैं. इसे तुरंत दोगुने रेट में आगे बेच देंगे. परमार्थ छाबड़ा और उनके पिता को सौदा सही लगा. इसके बाद उन्होंने 2.50 लाख रुपए घर से लाकर आरोपियों दे दिए. कुछ ही देर बाद मोहित ने परमार्थ छाबड़ा को व्हाट्सअप पर मैसेज भेजा और कहा कि उसने एक लाख रुपए सतनाम सिंह (जमीन का मालिक) तक पहुंचा दिया है. साथ ही कहा कि सतनाम सिंह की जमीन का सौदा पक्का हो गया है.

इस मीटिंग के बाद परमार्थ छाबड़ा अपने घर वापस आ गया और पिता को पूरी बात बताई. आरोप है कि बाद में मोहित, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी और बलवंत सिंह ने परमार्थ छाबड़ा और उसके पिता पर दबाव बनाया कि वो सौदे की 25 प्रतिशत रकम यानी एक करोड़ तीस लाख रुपए दे दें. आखिर में परमार्थ छाबड़ा ने आरोपियों को एक करोड़ तीस लाख रुपए दे दिए. इसके बाद आरोपियों सतनाम सिंह की जमीन एक फर्जी एग्रीमेंट बनाकर अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी को मालिक बताकर खुद साइन करके कूटरचित स्टाम्प परमार्थ छाबड़ा और उसके पिता को दे दिए.

ये होने के बाद आरोपियों ने परमार्थ छाबड़ा को बरेली की जमीन खरीदने वाली पार्टी अमरजीत सिंह से रुद्रपुर के होटल में मिलवाया. अमरजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस जमीन के साथ-साथ आठ एकड़ जमीन और लेनी है जो कि सतनाम सिंह के गांव में उसके पड़ोसी बलवन्त सिंह की है.

इसके बाद परमार्थ छाबड़ा और उसके पिता ने मोहित और अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी के साथ मिलकर बलवन्त सिंह की आठ एकड़ जमीन खरीदने का सौदा भी किया और 15 लाख रुपये एडवांस बलवन्त सिंह को दे दिये. इसके बाद बलवन्त सिंह ने अपने साले कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी मलपुरी तहसील जसपुर से मिलवाया.

आरोप है कि कुलदीप सिंह ने कहा कि मैं आपको उधार रकम ब्याज पर दे दूंगा, बदले में आपको अपनी भूमि गिरवी रखनी होगी. जिस पर उसके पिता ने अपनी ग्राम किलावली व ग्राम गढ़ीनेगी स्थित भूमि कुलदीप सिंह के पास बन्धक रखी, जिसका गिरवीनामा भी दो जुलाई 2024 को तहसील काशीपुर में पंजीकृत कर दिया गया. लेकिन बाद में उसे पता चला कि अधिवक्ता द्वारा गिरवीनामा न बनाकर मेरे पिता के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाकर बैनामा ही अपने नाम करा लिया है.

आरोप है कि इन लोगों ने सुनियोजित षड्यन्त्र के तहत उसके व उसके पिता की एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये की रकम व पौने चार एकड़ जमीन फर्जी व कूटरचित कागज तैयार कर हड़प ली. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.




  • Related Posts

    हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के रिश्ते पर उठाए बड़े सवाल – Doon Ujala

    उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक बड़ा लेटर बम फोड़ते हुए राज्य की राजनीति को गर्मा दिया।…

    चोराबाड़ी ताल के पास मिला कंकाल, साल भर से था लापता, ID से हुई पहचान – Doon Ujala

    उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर से ऊपर चोराबाड़ी ताल के समीप एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. कंकाल के पास से कॉलेज की आईडी बरामद हुई है, जिससे अनुमान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के रिश्ते पर उठाए बड़े सवाल – Doon Ujala

    हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के रिश्ते पर उठाए बड़े सवाल – Doon Ujala

    चोराबाड़ी ताल के पास मिला कंकाल, साल भर से था लापता, ID से हुई पहचान – Doon Ujala

    चोराबाड़ी ताल के पास मिला कंकाल, साल भर से था लापता, ID से हुई पहचान – Doon Ujala

    शंकर और मोहन बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, 126 ढोंगियों पर हुई कार्रवाई – Doon Ujala

    शंकर और मोहन बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, 126 ढोंगियों पर हुई कार्रवाई – Doon Ujala

    मुख्यमंत्री ने दिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने दिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश

    राज्यपाल ने आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

    राज्यपाल ने आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

    स्कॉर्पियो और अल्टो की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत – Doon Ujala

    स्कॉर्पियो और अल्टो की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत – Doon Ujala
    error: Content is protected !!