
उत्तराखंड में मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं। एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है। आज के लिए भी मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी तीन अक्टूबर को देहरादून के साथ-साथ नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए IMD ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
बताते चलें कि मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रूद्र प्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में झमाझम बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान कई इलाकों में ओले गिरने और बिजली के कड़कने का भी खतरा बना रहेगा। जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। .
बताते चलेंक कि आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल रहने वाला है। उत्तराखंड में पांच से आठ अक्टूबर तक तेज दौर की बारिश हो सकती है। तो वहीं छह और सात अक्टूबर को राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इसके बाद प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है।