
उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ब्लॉक रोड स्थित चारदीवारी के अंदर एक खाली मैदान से एक सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव काफी पुराना होने के चलते डीकमपोस्ट हो गया है. इस कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस टीम लापता लोगों के रिकॉर्ड सहित फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराने में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस संभावना जताते हुए प्रथम दृष्टया अत्यधिक नशे में होने और घटना स्थल पर गिर कर मौत होना मान रही है. लेकिन मौत के पीछे वजह के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक रोड चारदीवारी के अंदर एक खाली मैदान में सड़ा गला अज्ञात शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस के मुताबिक दपहर में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्लॉक रोड स्थित चारदीवारी के बीच खाली मैदान में एक सड़ा गला शव पड़ा हुआ है. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. शव पूरी तरह डीकम्पोस्ड हो चुका था. मांस पूरी तरह से डीकम्पोस्ड होने के बाद कंकाल दिखने लगा था.
टीम ने शव के पास से सफेद रंग के जूते बरामद किए हैं. शव डीकम्पोस्ड होने के चलते मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति की अत्यधिक नशा कर गिरने से मौत होना मान रही है. मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट से पता चलने की बात बोल रही है.