
देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी आज बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां पहुंचकर मुकेश अंबानी ने बदरीधाम में दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ ही मुकेश अंबानी ने भगवान श्री हरि नारायण प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया. मुकेश अंबानी की केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम में बड़ी आस्था है. वे वह हर साल इन दोनों धामों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसी कड़ी में आज मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे. केदारनाथ बदरीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुकेश अंबानी का फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद शॉल ओढ़ाकर मुकेश अंबानी का अभिनंदन किया गया. गुरुकुल के छात्रों ने धाम पहुंचने पर मुकेश अंबानी का मंत्र उच्चारण से स्वागत किया.
बदरी विशाल धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुले थे. जिसके बाद से अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुले थे. केदारनाथ धाम में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. अबतक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. 30 अप्रैल 2025 को गंगोत्री धाम के कपाट खुले. जिसके बाद से अबतक 7 लाख से अधिक श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर चुके हैं.यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुले थे. अभीतक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं.
इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर दोपहर 2:56 बजे शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे. 23 अक्टूबर भैया दूज के पर्व पर शुभ लगनानुसार बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान से बंद कर दिए जाएंगे.