
दिन धूप से तपिश ने लोगों को परेशान किया शाम को आंधी चलने के बाद जमकर बारिश हुई इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जगह-जगह पेड़ टूटने की वजह से मुसीबत खड़ी हो गई। बिजली लाइनों में पेड़ टूटने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई । सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। उधर, चकराता में भी भारी ओला वृष्टि हुई है। कई दिन से गर्मी झेल रहे दूनवासियो के लिए बुधवार की शाम रात भारी रही। सुबह से तेज धूप के बाद शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगी बादल घिर आए। पहले हल्की बूंदाबांदी हुई ,फिर कुछ देर बाद बारिश तेज हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने गर्मी से रात महसूस की इससे पहला राज्य के पहाड़ों जिलों में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई कई जगह ओलावृष्टि भी हुई चकराता में करीब 2 घंटे ओलावृष्टि हुई इससे फसलों और बागवानों को भी नुकसान हुआ।
वही सहिया , कालसी विकास नगर ऋषिकेश सहित अन्य जगहों पर भी बारिश से मौसम सुहाना हो गया मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री दर्ज किया गया। बृहस्पति को दून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है