
भाजपा ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी व मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है। बतादें कि भाजपा ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था और देर रात प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। भाजपा ने बदरीनाथ व मंगलौर में होने वाले उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से राय लेने के बाद 3 नामों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड को भेज था उनमें से बद्रीनाथ में राजेंद्र भंडारी व मंगलोर सीट से करतार सिंह भड़ाना प्रत्याशी घोषित किया गया है दोंनो ही सीट पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जितने वाली है।