
कांग्रेस आज उपचुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यह जानकारी दी है। उन्होने बताया कि मंगलौर और बद्रीनाथ में संभावित प्रत्याशी पिछले कई माह से उपचुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। उन्होने बताया कि मंगलौर में पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन जबकि बद्रीनाथ मे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। आज देर शाम तक पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. साथ ही कांग्रेस पूरी तरह से उपचुनाव के लिए तैयार है। आपको बता दें कि बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा। जबकि 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी।