
आज अखिल भारतीय करणी सेना टीम प्रेमनगर दशहरा मैदान में चल रहे। स्टेडियम के नाम हो रहे कार्य के विरोध में जिलाधिकारी देहरादून व सब डिवीजन मजिस्ट्रेट देहरादून से मिले। इस मामले मैं प्रेमनगर के लोगों मैं काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कि स्टेडियम के नाम पर धंधाले बाजी चल रही है स्टेडियम की एड मैं हिन्दू संस्कृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है हिन्दुओ का पर्व खत्म किया जा रहा है अतः मैदान में नशे करवाया जा रहा है जिसको लेकर करणी सेना ने कई बार लोकल थाने और एसएसपी देहरादून को भी अवगत कराया गया था लेकिन उसमें भी कोई कारवाई नहीं हुई। जिससे आसपास के क्षेत्रों में काफी आक्रोश है करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर ने बताया कि अगर इस मामले मैं कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पूरी करणी सेना अनिश्चित काल धरने मैं बैठेगी। शुभम ठाकुर ने बताया कि धरने मैं ना बढ़ने के लिए उनपर काफी दबाव भी बनाया जा रहा है। ज्ञापन सौंपाने मैं पूरी करणी सेना उपस्थित रही। रवि सजवान मुकुल आशीष रावत राहुल अभिमन्यु मन्नू चौहान आर्यन यश कमला बिष्ट सरिता कोठियांल सोनीका डोगरा प्रीति संगीता मंजू शामिल रहे