
उत्तरी भारत और विदेशों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के मिलते जनसमर्थन ने भाजपा को बैचैन कर दिया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन काला ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार कहीं न कहीं इस जनसमर्थन से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि इस बौखलाहट का परिणाम नफरती गैंग के सदस्यों द्वारा दिए जा रहे घृणास्पद बयानों के रूप में सामने आ रहा है।
काला ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी को जान से मारने और जीभ कटाने जैसी घिनौनी धमकियां दी जा रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत घातक है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में नफरत और हिंसा की कोई जगह नहीं है।
प्रवक्ता काला ने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा देश में भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है, पर कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता राहुल गांधी की ढाल बनकर उनके साथ खड़ा है।
इसके साथ ही, काला ने गृह मंत्रालय की चुप्पी पर सवाल उठाए और भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।