खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, ग्रामीणों में दहशत – Doon Ujala

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में इंसान और जंगली जानवरों के बीच लगातार बढ़ते टकराव का एक और मामला सामने आया है. शुक्रवार शाम ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के अंतर्गत आने वाले तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा इलाके में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें परिजनों ने तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, 55 वर्षीय उदय राज सिंह, जो कि गांव पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती के रहने वाले हैं, रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक जंगल से निकले गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि बुजुर्ग लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में मौजूद परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर दौड़े और शोर मचाने लगे. ग्रामीणों की भीड़ देख और आवाज सुनकर गुलदार बुजुर्ग को गंभीर हालत में छोड़कर वापस जंगल की ओर भाग गया.

घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल उदय राज सिंह को उपचार के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गांव में गुलदार की मौजूदगी और बढ़ती घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार की आवाजाही गांव के आसपास देखी जा रही थी. कई लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी. लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अब इस हमले के बाद गांव के लोग भयभीत हैं और वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार अब आतंक का पर्याय बन चुका है और किसी भी वक्त बड़ी घटना घट सकती है.

गांव के एक निवासी मनोज रावत ने बताया कि यह इलाका पहले भी गुलदार की गतिविधियों से प्रभावित रहा है. कई बार लोगों ने गुलदार को खेतों और रास्तों के आसपास घूमते देखा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण हर समय डर के साए में जी रहे हैं. खासकर शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं.

इस पूरे मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद मौके पर गश्त बढ़ा दी गई है. विभाग की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और जल्द ही गुलदार की लोकेशन ट्रैक कर उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.




  • Related Posts

    हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के रिश्ते पर उठाए बड़े सवाल – Doon Ujala

    उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक बड़ा लेटर बम फोड़ते हुए राज्य की राजनीति को गर्मा दिया।…

    चोराबाड़ी ताल के पास मिला कंकाल, साल भर से था लापता, ID से हुई पहचान – Doon Ujala

    उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर से ऊपर चोराबाड़ी ताल के समीप एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. कंकाल के पास से कॉलेज की आईडी बरामद हुई है, जिससे अनुमान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के रिश्ते पर उठाए बड़े सवाल – Doon Ujala

    हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के रिश्ते पर उठाए बड़े सवाल – Doon Ujala

    चोराबाड़ी ताल के पास मिला कंकाल, साल भर से था लापता, ID से हुई पहचान – Doon Ujala

    चोराबाड़ी ताल के पास मिला कंकाल, साल भर से था लापता, ID से हुई पहचान – Doon Ujala

    शंकर और मोहन बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, 126 ढोंगियों पर हुई कार्रवाई – Doon Ujala

    शंकर और मोहन बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, 126 ढोंगियों पर हुई कार्रवाई – Doon Ujala

    मुख्यमंत्री ने दिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने दिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश

    राज्यपाल ने आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

    राज्यपाल ने आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा

    स्कॉर्पियो और अल्टो की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत – Doon Ujala

    स्कॉर्पियो और अल्टो की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत – Doon Ujala
    error: Content is protected !!