
उत्तराखंड में काफी लंबे समय से भू कानून और मूल निवास की मांग चल रही है।वही लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते ये आंदोलन थोड़ा रुक गया था। लेकिन भू कानून मूल निवास समन्वय संघर्ष सीमित का कहना है की एक बार फिर गैरसैंण से मूल निवास और भू कानून के लिए आंदोलन होगा और इस बार बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।। इससे पूर्व में भी द देहरादून कोटद्वार श्रीनगर अन्य स्थानों पर भी कई बड़े पैमानों पर भू कानून रैली निकाली गई है