
शहर के परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. योग प्रशिक्षण शिविर में 150 से ज्यादा आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हुईं.
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर योग के कार्यक्रम किए जाने हैं. जिसके तहत सोमवार 16 जून को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ लगभग 40 मिनट तक योगासन कर प्रशिक्षण दिया.
इस मौके पर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश और देश के युवाओं को स्वस्थ रहना है, तो उन सबको योग से जुड़ना होगा. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही योग के प्रति प्रेरित करें. इससे भविष्य में उन्हें कम से कम डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ेगी.
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भविष्य में प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनके लिए उपयुक्त योगासन नियमित रूप से कराए जाएंगे. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. योग जच्चा बच्चा दोनों के लिए आवश्यक है, इससे प्रसव संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी मदद मिलेगी.
रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर पूरी दुनिया में जिस तरह की जागरूकता फैलाई है, उससे पूरा विश्व आज भारतीय संस्कृति और योग परंपरा को अपना रहा है. बता दें कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 जून से 21 तक देहरादून में रहेंगी. वह योग दिवस के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.