
उत्तराखंड में 21 जून को योग दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारी चल रही है। गैरसैंण में होने वाले कार्यक्रम में विदेशी मेहमान पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी कई देशों के राजदूतों के साथ गैरसैंण में योगाभ्यास करेंगे।
उत्तराखंड में योग दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार योग दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने मुख्य कार्यक्रम ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में 13 विदेशी मेहमान भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मेक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस के राजदूत शामिल होंगे। इसके साथ ही मैक्सिकों के इकोनॉमी लीड एम्बेस्डर, रूस के थर्ड सेक्रेटरी के साथ ही तीन देशों के प्रतिनिधियों की पत्नियां भी शामिल रहेंगी।
उत्तराखंड इस बार गैरसैंण की पहाड़ियों से समूचे विश्व को योग का संदेश देने की तैयारी कर रहा है। 21 जून को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को न सिर्फ उत्तराखंड में योग का अनुभव मिलेगा बल्कि गैरसैंण जैसी प्राकृतिक विशिष्टता वाले स्थान से दो चार होने का मौका भी मिलेगा। उत्तराखंड के लिए पर्यटन के लिहाज से भी ये कार्यक्रम बेहद अहम साबित हो सकता है। कार्यक्रम में शरीक होने पहुंच रहे अतिथियों को राज्य में निवेश के लिए भी प्रोत्साहित करने की तैयारी है।
गैरसैंण में होने वाला योग दिवस का कार्यक्रम उत्तराखंड को वेलनेस डेस्टिनेशन सेंटर के तौर पर स्थापित करने में मददगार बनेगा। न सिर्फ डोमेस्टिक बल्कि ग्लोबल फोरम पर भी वेलनेस डेस्टिनेशन सेंटर के तौर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी। आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। दीपेंद्र चौधरी के मुताबिक उत्तराखंड आयुष के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।