त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई डेट घोषित, 24 और 28 जुलाई को वोटिंग, 31 जुलाई को काउंटिंग

हरिद्वार जिला छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने संबंधित अधिसूचना जारी हो गई है. उत्तराखंड शासन की ओर से चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. 30 जून को जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी. पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा. साथ ही 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी.

राज्य निर्वाचन की ओर से 21 जून को जारी अधिसूचना के बाद से ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है. हालांकि नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया था. ऐसे में अब राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के नए चुनावी कार्यक्रम को जारी कर दिया है. इसके तहत 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे. प्रदेश के 12 जिलों में 66,418 पदों पर चुनाव होने हैं. इसमें से सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पदों, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होने हैं. हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के कुल 66,418 पदों पर चुनाव होना है, जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 8,276 मतदान केंद्र जबकि 10,529 मतदान स्थल बनाए गए हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को प्रदेश के 49 ब्लॉकों में चुनाव होंगे. इनमें अल्मोड़ा जिले के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया शामिल हैं. उधम सिंह नगर जिले के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर ब्लॉक हैं. पिथौरागढ़ के लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना में चुनाव इसी तारीख में होंगे. नैनीताल जिले में बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी में चुनाव होंगे. बागेश्वर जिले के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट ब्लॉकों में चुनाव होंगे.

उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और नौगांव ब्लॉकों में चुनाव होंगे. चमोली जिले के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ और नारायणबगड़ ब्लॉकों में मतदान होगा. टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना ब्लॉकों में मतदान होगा. देहरादून जिले के चकराता, कालसी और विकासनगर ब्लॉकों में चुनाव होगा. पौड़ी गढ़वाल जिले के खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा ब्लॉकों में चुनाव होंगे. रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकास खंड में पहले चरण में चुनाव होगा.




  • Related Posts

    टपकेश्वर मंदिर में गिरा सालों पुराना पेड़, एक शख्स घायल – Doon Ujala

    उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने तबाही मचाई हुई है. लगातार हो रही बारिश के चलते टपकेश्वर महादेव…

    गंगा नदी में डूबी माँ और बेटी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ – Doon Ujala

    आज सुबह ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास मां-बेटी स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई। जिसके बाद से एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। मिलीं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टपकेश्वर मंदिर में गिरा सालों पुराना पेड़, एक शख्स घायल – Doon Ujala

    टपकेश्वर मंदिर में गिरा सालों पुराना पेड़, एक शख्स घायल – Doon Ujala

    गंगा नदी में डूबी माँ और बेटी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ – Doon Ujala

    गंगा नदी में डूबी माँ और बेटी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ – Doon Ujala

    उत्तराखंड में डेंगू के साथ कोरोना की मार, 4 नए मरीज आए सामने

    उत्तराखंड में डेंगू के साथ कोरोना की मार, 4 नए मरीज आए सामने

    डाक बांटने निकले 20 वर्षीय पोस्टमैन के पीछे पड़ा भालू, खाई में गिरने पर भी नहीं छोड़ा, शव बरामद

    डाक बांटने निकले 20 वर्षीय पोस्टमैन के पीछे पड़ा भालू, खाई में गिरने पर भी नहीं छोड़ा, शव बरामद

    उत्तरकाशी में भूकंप के झटके हुए महसूस, दहशत में आकर घरों से बाहर निकले लोग

    उत्तरकाशी में भूकंप के झटके हुए महसूस, दहशत में आकर घरों से बाहर निकले लोग

    हरिद्वार में शराब की दुकानों को पर्दों से ढका जाएगा,आबकारी विभाग ने दिया आदेश

    हरिद्वार में शराब की दुकानों को पर्दों से ढका जाएगा,आबकारी विभाग ने दिया आदेश
    error: Content is protected !!