
टिहरी जनपद के कुंड गांव (पट्टी दसजुला) में पंचायत चुनाव की मतगणना अचानक ऐसा मोड़ ले आई, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। प्रधान पद के दोनों प्रमुख प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले और मामला पहुंच गया ‘लक्की ड्रॉ’ तक। लेकिन जैसे ही नतीजा निकला, इस प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे।