
मौसम के बदले मिजाज की वजह से आज सुबह एक पैराग्लाइडर रास्ता भटका हुआ नजर आया. देखते ही देखते थोड़ी देर में वह हवा में ही नजरों से ओझल हो गया. इस दौरान लोगों ने पैराग्लाइडर का वीडियो शूट कर लिया.
आज सुबह से ही ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्र में घनघोर बादल छाए हुए हैं. बारिश भी हो रही है. यही कारण है कि आसमान से लेकर जमीन तक विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. लोगों को सड़क पर आवाजाही करने में दिक्कत हो ही रही थी वहीं आसमान में भी एक पैराग्लाइडर भटका हुआ नजर आया. आज सुबह हवा में एक पैराग्लाइडर काफी देर तक उड़ता हुआ देखा गया.
परशुराम चौक स्थित मेडिकल स्टोर संचालक उदित जिंदल ने भटके हुए पैराग्लाइडर का वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर लिया. थोड़ी ही देर में पैराग्लाइडर हवा में ही गायब हो गया. आशंका यह जताई जा रही है कि पैराग्लाइडर कहीं पर गिर गया होगा.
दरअसल, ऋषिकेश के आसपास किसी भी जगह पर पैराग्लाइडिंग नहीं होती है. पैराग्लाइडिंग थानो ,शिवपुरी और नरेंद्र नगर से संचालित होती है. पैराग्लाइडर भी इन्ही में से किसी एक स्थान से उड़ान भरकर कुछ ही दूरी पर उतर जाता है, लेकिन घनघोर बादलों के बीच पैराग्लाइडर को देख कर यह आशंका जताई जा रही है कि वह मौसम खराब होने की वजह से रास्ता भटक गया होगा. ऋषिकेश में किसी स्थान पर गिर गया होगा. अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.