
अब देहरादून (Dehradun) की सड़कों पर जर्मन की स्वीपिंग मशीनें कूड़ा साफ करती नजर आएंगी। जिसका आज शुक्रवार को सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ किया है। बता दें कि देहरादून में सड़कों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने जर्मनी की वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत ये मशीनें शहर के मुख्य मार्गों पर धूल व प्रदूषण को कम करेंगी और बेहतर वायु गुणवत्ता प्रदान करेंगी। जिससे शहर अधिक स्वच्छ और आधुनिक बनेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देहरादून नगर निगम का पूरा क्षेत्र साफ और स्वच्छ की श्रेणी में प्रमुख शहरों में आए इसके लिए संकल्पबद्ध होकर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि मेयर सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं जिसका परिणाम आने वाले समय पर मिलेगा।
जर्मनी की ये मशीनें एक ही दिन में कई किलोमीटर सफाई करेंगी। शहर में वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी काफी कम समय में ये ज्यादा इलाका कवर कर सफाई कर सकती है। शहर की मुख्य सड़कों की सफाई इन्हीं से की जाएगी। जल्द ही नगर निगम इनका ट्रायल करेगा। जिसके बाद मशीनों को काम पर लगाया जाएगा। बता दें कि इन मशीनों की कीमत साढ़े छह करोड़ है। ये मशीनें सड़कों पर पड़े कचरे, धूल और बाकी गंदगी को साफ करेगी।