
दिनांक 15 और 16 सितम्बर 2024 को आल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन की सेंट्रल कमिटी की बैठक हरिद्वार के होटल कैलाश में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आल इंडिया यूनियन बैंक स्टाफ फेडरेशन के अध्यक्ष साथी प्रेम कुमार ने की।
बैठक में आल इंडिया के चेयरमैन श्री एस.डी. मिश्रा, महामंत्री साथी राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, साथी बृजेन्दर पाण्डेय और उत्तराखंड के चेयरमैन श्री एस.बी. सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कर्मचारियों की मांगों को लेकर 27 सितंबर 2024 को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई।
संगठन की प्रमुख मांगों में बैंक में लिपिक स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियों की मांग, टेम्परेरी कर्मचारियों को रेगुलर करने की आवश्यकता, और 23 जून 2023 को हुए समझौते को लागू करने की मांगें शामिल हैं।