
सोमवार 9 जून देर रात को देहरादून आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि इसी बीच एक युवक हवाई फायर कर मौके से भागने लगा. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को आरोपी के पास से देसी कट्टा भी मिला है. मामला पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र का है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम आयुष राठी है, जो देहरादून आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे खड़ा होकर विक्रम (ऑटो) का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान वहां एक लड़का और एक लड़की का आपसी बातों को लेकर वाद विवाद हो रहा था, जिसमें ऑटो वाले और आसपास खड़े अन्य लोग लड़की की ओर से बीच बचाव करने लगे. शोरगुल सुनकर आयुष राठी भी मौके पर चला गया और बीच बचाव करने लगा. तभी वहां खड़ी भीड़ ने आयुष राठी को लड़के का साथी समझ कर उसके साथ भी वाद विवाद किया और मारपीट शुरू कर दी.
उसी दौरान जिन युवक और युवती में आपसी विवाद हो रहा था, वह मौके से फरार हो गए, लेकिन मौके पर भीड़ आयुष राठी पर हावी होने लगी. इस पर आयुष राठी ने बचाव में अपने पास रखा अवैध देसी कट्टा निकाल के हवा में फायर कर दिया. इसके बाद तो लोगों ने आयुष राठी को पकड़कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और आयुष राठी को अपने साथ ले गई.
पुलिस ने जानकारी पर अज्ञात लड़की-लड़की के आपसी विवाद का मामला सामने आया था. विवाद के दौरान दोनों युवक-युवती मौके से फरार हो गए. आरोपी आयुष राठी को उससे अवैध देसी कट्टा बरामद होने के कारण गिरफ्तार किया गया है. वहीं जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक व्यक्ति खुद के पैर में गोली लगने की बात कर रहा है, लेकिन इस तरह की कोई पुष्टि नहीं है.