
हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार 9 जून को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि तीन युवक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा ओसपुर गांव मार्ग पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक ओसपुर-इस्माइलपुर मार्ग तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है.
मृतक की शिनाख्त दरगाहपुर गांव निवासी फैयाज के रूप में हुई है, जो अपने दो रिश्तेदारों (बहनोई) के साथ किसी कार्य से बाइक पर लौट रहा था. तीनों मोटर साइकिल से ओसपुर की ओर से इस्माइलपुर मार्ग पर बढ़े, तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक को जोरदार टक्कर मारी.