
धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी की पूर्व महिला नेता पर आरोप है कि उसने अपने दोस्तों से खुद की नाबालिग बेटी का कई बार गैंगरेप करवाया है. अब इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार 9 जून को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला हरिद्वार पहुंचीं. ज्योति रौतेला ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का पुतला भी जलाया.
हरिद्वार के देवपुरा चौक पर इकट्ठा हुई महिला कांग्रेस नेत्रियों ने भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया. इस दौरान ज्योति रौतेला का कहना है कि भाजपा सिर्फ आरोपी महिला को पार्टी से निकाल कर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और आरोपी महिला की भाजपा नेताओं के साथ फोन पर हुई चैट भी सार्वजनिक की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वे मंगलवार को उत्तराखंड के गवर्नर से भी मिलने जा रही हैं. यह मुद्दा भाजपा और कांग्रेस नहीं बल्कि समाज का मुद्दा है. इसलिए कांग्रेस इस लड़ाई को जब तक बिटिया को इंसाफ नहीं मिलता तब तक जारी रखेगी.