
शहर के श्यामपुर थाना क्षेत्र में देर रात दो ट्राला वाहनों के बीच टक्कर होने से दोनों वाहन बीच सड़क पर ही पलट गए. हादसे के कारण हाईवे पर पूरी तरह से जाम लग गया. जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां पर एलिफेंट कॉरिडोर का काम चल रहा है और मार्ग काफी संकरा है. जिस कारण एक्सीडेंट होने के बाद मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया और ट्रैफिक का आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया.
एसपी सिटी पंकज गैरोला के मुताबिक, देर रात दो ट्राला वाहनों में रसियाबढ़ में टक्कर हुई थी, जिसके बाद से रास्ता बंद हो गया था. घटना जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार सुबह दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया और ट्रैफिक को शुरू कराया. अब हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू है. एसपी सिटी ने बताया कि घटना रात लगभग 2 बजे की है. घटना के बाद पुलिस ने यातायात डायवर्ट कर दिया था. फिलहाल अब हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू है
वहीं ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर लंगर का सामान लेकर पंजाब से चमोली जा रहा ट्रक श्रीनगर डुंगरीपंथ के पास सड़क के ऊपर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. बताया जा रहा है कि लंगर का सामान लेकर गुरदासपुर (पंजाब) से गोविन्दघाट चमोली की ओर जा रहा ट्रक PB23 F 0931 LPT सुबह करीब 6 बजे कालीगढ़ पुल, डुंगरीपंथ के पास सड़क के ऊपर की ओर बनी दीवार से टकराकर पलट गया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने ब्रेक फेल होने की बात बताई है. इस हादसे में ट्रक में सवार जोगेंद्र सिंह पुत्र पंजाब राम निवासी गुरदासपुर पंजाब, उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक के साथ एक जत्था भी था, जिन्हें इस हादसे की सूचना दे दी गई है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस द्वारा पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है.