
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नहर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक देर हो गई थी। कार में उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाला परिवार था। सीएम धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
मूसलाधार बारिश के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र में फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में नालों से नहर भी पानी से भर गई हैं। जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। सिंचाई नहर में कार गिरते ही पलट गई और थोड़ा आगे बहकर पुलिया में फंस गई। इस दौरान कार के अंदर पानी घुस गया। कार में 7 लोग सवार थे, इनमें से एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। 3 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नहर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक देर हो गई थी। कार में उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाला परिवार था