
स्मार्ट सिटी देहरादून के प्रेम नगर का इलाका जों कैंट बोर्ड छावनी परिषद के अंतर्गत आता है में विभागीय जे ई नवनीत छेत्रि की शह पर अवैध निर्माण की बाड़ आ रखी है एक तरफ राज्य की धाकड़ धामी की सरकार राज्य में सख्त भू अध्यादेश लेकर राज्य के जल जंगल जमीन कों लूटने से बचाने के संकल्प के रूप में कानून बनाया वहीं राज्य में बैठी कुछ भृष्ट नौकरशही कों ये कानून रास नहीं आ रहें है प्रेमनगर देहरादून जों की कैंट बोर्ड के अधीन आता है जिसमें अनाधिकृत अवैध निर्माण की बाड़ आ रखी है और कैंट बोर्ड के जे ई केवल नोटिस दें कर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें है और खुल कर ऑंखें बंद कर अवैध निर्माण की खुली छूट दें रखी है जब अस्थाई राजधानी देहरादून में ये सब हों रहा है तों सदुर की क्या कल्पना करें शिकायतकर्ता का नाम उजागर कर उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा कों ख़तरे में डाला जा रहा है और सरकारी गोपिनियता कों खुले आम भंग किया जा रहा है और खुले आम हों रहें अवैध निर्माण पर आखिर कौन करेगा कार्यवाही? सर्वत्र चर्चा वहीं खुले आम अवैध निर्माण करने वाले दूसरों के घर कों सीलन से भी प्रभावित कर रहें है आखिर कौन देंगा जवाब, आखिर कब होंगीं कार्यवाही?