
देहरादून जिले के विकासनगर हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर एक पिकअप लोडर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी में जा समाया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है. जिसकी खोज के लिए रेस्क्यू टीमों को मौके पर बुलाया गया है.
उत्तराखंड में आये दिन सड़क दुघर्टनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं .इन सडक दुर्घटनाओं में कई लोग जान गंवा रहे हैं. कई लोग गम्भीर अवस्थाओं में इलाज के लिए अस्पतालों में भी पहुंच रहे हैं. इस सड़क हादसों में कई घरों के चिराग भी बुझ गए हैं. वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पुलिस प्रशासन और संबन्धित विभाग समय समय पर यातायात नियमों और वाहन चालकों को जागरुक भी करते रहते हैं. इसके बाद भी दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं .पहाडों में यह दुर्घटनाएं काफी खतनाक होती हैं. पहाड़ से कोई वाहन अनियत्रित होता है तो वह सीधे खाई में जा गिरता है .इस क्रम में बुधवार सुबह विकासनगर से हिमाचल की ओर जा रहा पिकअप लोडर वाहन हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर टौंसस नदी में जा समाया.
आसपास के ग्रामीणों ने ग्राम प्रहरी को सूचित किया .ग्राम प्रहरी ने वीर राजस्व उपनिरीक्षक बुल्हाड,क्वानू को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सूचना पर राजस्व क्षेत्रों को दोनों पटवारी सुखदेव जिन्नाटा और पीआरडी जवान घटना स्थल पर पंहुचे. इस घटना के बारे में एसडीआरएफ को भी सूचित किया गया.
राजस्व उपनिरीक्षक सुखदेव जिन्नाटा ने बताया एक पिकअप वाहन आज सुबह करीब 6 बजे विकासनगर से मीनस की ओर जा रहा था. यह वाहन खकयड़ के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद वाहन पलटी खाता हुआ टौंस नदी में जा समाया.
उन्होंने बताया घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति मोहम्मद अजल निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश. को हल्की चोटें आई हैं. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया है. दूसरा व्यक्ति मोहम्मद आरिश नेहरूवा शिमला हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है, जो अभी लापता है. जिसकी खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया एसडीआरएफ मौके पर तलाशी अभियान चला रही हैं.