देहरादून में सफाई शुल्क के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन, अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। 19 सितंबर 2024 – नगर निगम देहरादून के सफाई शुल्क के विरोध में आज दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।

सफाई शुल्क में भारी वृद्धि से व्यापारी नाराज

व्यापारियों का कहना है कि हाल ही में नगर निगम ने बाजारों और घरों में सफाई के लिए जो शुल्क निर्धारित किया है, वह अत्यधिक है। नगर निगम ने इस शुल्क को 200 रुपये से 2500 रुपये तक रखा है, जिसे सभी व्यापारियों से वसूला जाएगा। इस फैसले से नाराज व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया और इसे व्यावहारिक रूप से अनुचित बताया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने कहा कि इतने ज्यादा शुल्क का भार छोटे व्यापारियों पर पड़ेगा, जो इसे वहन करने में असमर्थ होंगे।

 

व्यापारियों की मांग: सफाई शुल्क में हो कमी

व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज डिढाण ने नगर निगम के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सफाई शुल्क को 50 रुपये से 100 रुपये प्रतिमाह तक सीमित किया जाना चाहिए। यह शुल्क सभी व्यापारियों के लिए उचित होगा और वे इसे आराम से दे सकेंगे। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि अगर निगम ने उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

स्वयं सहायता समूह की टीम का गठन

इस मामले में नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह की एक टीम का गठन भी किया गया है, जो बाजारों और घरों में सफाई के काम का निरीक्षण करेगी। इसके तहत सभी दुकानदारों को अपना कूड़ा निगम की गाड़ी में डालने के लिए कहा गया है और इसके बदले तय शुल्क वसूला जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि सफाई के लिए जो टीम तैनात की गई है, वह पर्याप्त नहीं है और उनसे बिना विचार-विमर्श किए यह शुल्क लागू कर दिया गया।

 

व्यापारियों ने चेताया, समाधान न होने पर करेंगे आंदोलन

व्यापारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करेंगे। व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा ने कहा कि यह मामला केवल सफाई शुल्क का नहीं है, बल्कि इससे व्यापारियों की रोजी-रोटी पर भी सीधा असर पड़ रहा है। बढ़ते खर्चों के बीच इतनी बड़ी राशि अदा करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।

व्यापारियों का बड़ा समर्थन

इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल के कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे, जिनमें संरक्षक विश्वनाथ कोहली, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, संयोजक देवेन्द्र साहनी, अशोक अग्रवाल, केवल कुमार, सुमित कोहली, सहसंयोजक जसपाल खंडूजा और नरेंद्र छाबरा सहित दर्जनों व्यापारी शामिल रहे। सभी ने नगर निगम के फैसले का कड़ा विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की।

व्यापारियों का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि नगर निगम द्वारा तय किए गए शुल्क से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि नगर निगम इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और व्यापारियों की मांगों को किसहद तक स्वीकार करता है।

  • Related Posts

    परिवार संग आए ‘राजा राम’, अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, CM योगी ने की आरती

    रामनगरी अयोध्या में आज रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया। अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार सज गया है जिसमें प्रभु श्रीराम के साथ माता सीता, हनुमान, भरत, लक्ष्मण…

    दून में शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का करारा प्रहार, नामी स्कूल पर ₹5.20 लाख की शास्ति”

    देहरादून, 24 मई 2025:मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून जिला प्रशासन ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और नामी स्कूल पर शिकंजा कस दिया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सीएम धामी ने अखिल भारतीय किसान मेले में की शिरकत, चखी अल्मोड़ा की बाल मिठाई, किसानों को किया संबोधित

    सीएम धामी ने अखिल भारतीय किसान मेले में की शिरकत, चखी अल्मोड़ा की बाल मिठाई, किसानों को किया संबोधित

    कफ सिरप को लेकर छापेमारी जारी, अब तक लिए 350 सैंपल, कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द

    कफ सिरप को लेकर छापेमारी जारी, अब तक लिए 350 सैंपल, कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द

    उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों को बंपर तबादले, कई डीएम भी इधर से उधर

    उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों को बंपर तबादले, कई डीएम भी इधर से उधर

    बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष आमने-सामने, केदारनाथ में सोने के बाद शिला को लेकर विवाद

    बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष आमने-सामने, केदारनाथ में सोने के बाद शिला को लेकर विवाद

    उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का असर, आयोग ने UKSSSC परीक्षा रद्द की

    उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का असर, आयोग ने UKSSSC परीक्षा रद्द की

    त्योहारी सीजन को लेकर एक्टिव हुई दून पुलिस, जारी किया ट्रैफिक प्लान, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी

    त्योहारी सीजन को लेकर एक्टिव हुई दून पुलिस, जारी किया ट्रैफिक प्लान, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी
    error: Content is protected !!