
शनि जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर व भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण का कार्यक्रम सुनील फास्ट फूड काली मंदिर चौक देहराखास पर किया गया, जिसका लाभ हजारों लोगों ने लिया विशेष सहयोग सुनील श्रीवास्तव जी का रहा कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार , शुभम थापा,अंकित द्विवेदी, सिद्धांत बडोनी, संतोष काला, अनुभव,शेरा,सूरज,तुषार, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे