उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव नें अवैध अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन दिया

आज उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव नें अपनी टीम के साथ तहसील विकासनगर में नाला, खाला, एवं बंजर भूमि के खाते की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर एवं ग्राम समाज की सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध कब्ज़ा किये जाने को लेकर एवं ग्रामसभा ठाकुरपुर तहसील विकासनगर देहरादून में आवंटित आसामी पट्टों को अवैध रूप से क्रय-विक्रय व खुर्द-बुर्द किए जाने को लेकर तजि से हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन दिया।

उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव नें कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वरा जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो इन सभी चीजों को लेकर एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

उपजिलाधिकारी विकासनगर को दिए गए ज्ञापन इस प्रकार है-

1. ग्राम शेरपुर की ग्राम प्रधान नज़राना नाज़ के ससुर फरीदुद्दीन एवं शेरपुर निवासी शकूर राणा एवं शेरपुर मलुकचन्द निवासी पुलिस में होमगार्ड अब्दुल रज्जाक तीनो लोग क्षेत्र में ग्राम प्रधानी एवं पुलिस में होमगार्ड के रशुखो की वजह से क्षेत्र में दबदबा बना कर रखते हैं। इसी का लाभ उठाकर इन तीनों व्यक्तियों द्वारा ग्राम समाज की सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध कब्जे कर उसमें खेती-बाड़ी की जा रही है एवं भविष्य में योजना बनाई जा रही है कि 229B का मुकदमा डालकर इन जमीनों को अपने नाम कराया जाए यह तीनों लोग इस क्षेत्र में अपना काफी दबदबा रखते हैं इस दबदबे की वजह से आए दिन गरीब लोगों को तंग करना जगह जगह जमीनों पर कब्जे करना और खासकर सरकार की जमीनों पर ज्यादा कब्जे करना यह इनका पेशा है।

2. मौजा ईस्ट होप टाउन की ग्राम सभा भुड्डी के खाता संख्या 2497 के खसरा नम्बर 1819 पर एक बरसाती नाला के रूप में दर्ज है उक्त खसरा नम्बर 1819 पर बह रहे बरसाती नाले का स्वरूप बदलकर मासूम अली द्वारा अवैध प्लाटिंग कर नाले को छोटा करते हुए अनियोजित तरीके से उक्त नाले को पक्का सिमेन्टेड बनाकर नाले की भूमि पर प्लाटिंग की जा रही हैं। उक्त मासूम अली द्वारा ही अपनी उक्त अवैध प्लाटिंग में मौजा ईस्ट होप टाउन के खाता संख्या 2495 के खसरा नम्बर 1813 पर बजर के रूप में दर्ज है। उक्त 1813 खसरा नम्बर की ग्राम समाज की भूमि पर मासूम अली द्वारा अनियोजित तरीके से अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

3. ग्राम सभा ठाकुरपुर तहसील विकासनगर देहरादून (पूर्व में ईस्ट होप टाउन) में कृषि कार्य हेतु भूमि खसरा नंबर 971 में आसामी पट्टे दिए गए थे। उक्त आसामी पट्टों को अवैध रूप से क्रय-विक्रय एवं खुर्द-बुर्द कर दिया गया है जिस कारण जिन व्यक्तियों को पट्टे आवंटित किए गए थे उनका स्थल पर कब्जा नहीं रह गया है।

पूर्व में ग्राम सभा द्वारा उक्त पट्टों को निरस्त किए जाने की प्रार्थना परगना अधिकारी विकासनगर को समय-समय पर की जाती रही है परंतु प्रकरण में परगना अधिकारी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस कारण भू-माफिया व भू-व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति करोड़ों रुपए की जमीन को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं।

पूर्व में उक्त पट्टों को निरस्त किए जाने को लेकर श्रीमती रंजीता ब्लाक प्रमुख के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 29-01-2016 पर तहसीलदार विकासनगर से जांच कराई गई। तहसीलदार विकासनगर की जांच आख्या में स्पष्ट दर्शाया गया कि खसरा नंबर 971 और 974 में आसामी पट्टों की भूमि पर त्रिशला स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि S.C Jain M.L Jain आदि के द्वारा प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है, उक्त तहसीलदार विकासनगर की जांच आख्या रिपोर्ट उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई थी परंतु उक्त जांच पर भी कार्यवाही नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रकरण में उचित जांच करते हुए पूर्व में हुई जांच का संज्ञान लेते हुए त्रिशला स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर कार्यवाही करते हुए आसामी पट्टों को निरस्त कर राज्य सरकार में निहित कार्यवाही करते हुए उक्त आसामी पट्टों की भूमि ग्राम सभा के सुपुर्द करने हुतू कार्यवाही करने की कृपा करें।

  • Related Posts

    परिवार संग आए ‘राजा राम’, अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, CM योगी ने की आरती

    रामनगरी अयोध्या में आज रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया। अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार सज गया है जिसमें प्रभु श्रीराम के साथ माता सीता, हनुमान, भरत, लक्ष्मण…

    दून में शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का करारा प्रहार, नामी स्कूल पर ₹5.20 लाख की शास्ति”

    देहरादून, 24 मई 2025:मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में देहरादून जिला प्रशासन ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और नामी स्कूल पर शिकंजा कस दिया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष आमने-सामने, केदारनाथ में सोने के बाद शिला को लेकर विवाद

    बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष आमने-सामने, केदारनाथ में सोने के बाद शिला को लेकर विवाद

    उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का असर, आयोग ने UKSSSC परीक्षा रद्द की

    उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का असर, आयोग ने UKSSSC परीक्षा रद्द की

    त्योहारी सीजन को लेकर एक्टिव हुई दून पुलिस, जारी किया ट्रैफिक प्लान, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी

    त्योहारी सीजन को लेकर एक्टिव हुई दून पुलिस, जारी किया ट्रैफिक प्लान, नियम तोड़ना पड़ेगा भारी

    मसूरी में निर्माणाधीन होटल का भारी भरकम मलबा मकान पर गिरा, बाल-बाल बची 3 जिंदगियां

    मसूरी में निर्माणाधीन होटल का भारी भरकम मलबा मकान पर गिरा, बाल-बाल बची 3 जिंदगियां

    बदरीनाथ धामी पहुंचे मुकेश अंबानी, BKTC पदाधिकारियों ने किया स्वागत

    बदरीनाथ धामी पहुंचे मुकेश अंबानी, BKTC पदाधिकारियों ने किया स्वागत

    उत्तराखंड में रहस्‍यमयी बीमारी से कई लोगों की मौत, शासन ने लिया संज्ञान

    उत्तराखंड में रहस्‍यमयी बीमारी से कई लोगों की मौत, शासन ने लिया संज्ञान
    error: Content is protected !!