
– चमोली जिले की जोशीमठ तहसील को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह नैनीताल जिले की कोश्याकुटौली तहसील का नाम बदलकर कैंचीधाम तहसील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में इन दोनों तहसीलों के नाम बदलने के संबंध में प्रस्ताव भेजे गए थे, जिन पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि आदिशंकराचार्य जी ने ज्योतिर्मठ की स्थापना की जिसका नाम पहले ही ज्योतिर्मठ था लेकिन ब्रिटिश काल मे उन्हें इसका उच्चारण करने में कुछ दिक्कतें आई होंगी लेकिन अब जोशीमठ को ज्योतिर्मठ का नाम देने के साथ ही पुरानी पहचान दिलाने का काम सरकार द्वारा किया गया है ।