
देहरादून को मिला नया जिलाधिकारी। सविन बंसल ने आज देहरादून के जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। सविन बंसल को उनकी ईमानदार छवि और कर्मठ अधिकारी के रूप में जाना जाता है।सविन बंसल वही अधिकारी हैं जिन्हें पूरे भारत से कॉमनवैल्थ स्कॉलरशिप कमीशन, यूनाइटेड किंगडम (यूके) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए नामित किया गया था।
यह उपलब्धि उनकी योग्यता और उत्कृष्टता को दर्शाती है।वर्तमान तैनाती से पहले, उन्होंने जनपद अल्मोड़ा और नैनीताल में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दी थीं, जहाँ उनके कार्यों की आज भी प्रशंसा होती है। चाहे वह सड़क निर्माण हो या जनसुविधाओं में सुधार, श्री बंसल ने अपने हर कार्य में अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।
शासन में रहते हुए, उन्होंने अपर सचिव ग्राम विकास और आयुक्त ग्राम विकास के रूप में भी सफलता पूर्वक काम किया। जनता को उनसे उम्मीद है कि देहरादून अब जल्द ही गड्ढा मुक्त होगा और शहर के कायाकल्प की शुरुआत जल्द ही देखने को मिलेगी।