
राज्य गठन के बाद पहली बार आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है. जिसके बाद बीते दिन आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यभार संभाल लिया है. अनुराधा पाल साल 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
31 मई को उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरिचंद सेमवाल के रिटायरमेंट के बाद आबकारी आयुक्त का पद खाली हो गया था. जिसके बाद 2016 बैच की महिला आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल को अब यह जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि उत्तराखंड में बीते कुछ समय से महिलाओं को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाने का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 25 सालों में किसी महिला को आबकारी आयुक्त बनाया गया है.
उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के बाद, कुंभ मेला अधिकारी के रूप में डीएम सोनिका सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई. इतना ही नहीं कुमाऊं आईजी के तौर पर रिद्धिम अग्रवाल को कमान सौंपी गई और अब आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभाग में आयुक्त के पद पर महिला अधिकारी के रूप में अनुराधा पाल को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी विधायक ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया.