22 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तैयारियां पूरी – Doon Ujala

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 अब समापन की ओर बढ़ रही है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से शुरू हुई यात्रा का 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने पर पूर्ण रूप से समापन होगा. वहीं यात्रा के समापन की शुरुआत 22 अक्टूबर गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने से होगी. इसके लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बुधवार 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए जाएंगे. कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट है. उसके बाद मां गंगा की विग्रह डोली भोगमूर्ति, आर्मी बैंड और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव के लिए रवाना होगी. 22 अक्टूबर की रात को डोली मुखबा गांव से करीब दो किमी पहले मौजूद मार्कडेंय मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी. उसके बाद अगले दिन 23 अक्टूबर की दोपहर मां गंगा की विग्रह डोली मुखबा गांव पहुंचेगी. जहां मां गंगा की भोगमूर्ति को मंदिर में विधिविधान से शीतकाल 6 माह के लिए स्थापित किया जाएगा. इसके बाद 6 माह शीतकाल के लिए मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में ही होंगे.

गंगोत्री धाम यात्रा का समापन की तैयारी मंदिर समिति द्वारा पूरी कर ली गई है. वहीं 30 अप्रैल से शुरू हुई गंगोत्री धाम की यात्रा में 20 अक्टूबर शाम 7 बजे तक 7 लाख 57 हजार 10 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. दीपावली पर 937 श्रद्धालुओं ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया.

इसके साथ ही यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर भैया दूज पर्व पर बंद होंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट गुरुवार 23 अक्टूबर को विधि-विधान धन लग्न अमृत वेला पर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. इसके बाद अगले 6 माह शीतकाल में मां यमुना के दर्शन उनके मायके खरसाली गांव में स्थित यमुना मंदिर में होंगे. इससे पहले 23 अक्टूबर सुबह मां यमुना के भाई सोमेश्वर महाराज शनिदेव की डोली यमुनोत्री धाम अपनी बहन को लेने रवाना होगी. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को खुले थे. जबकि 20 अक्टूबर तक धाम में 6 लाख 44 हजार 208 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं.

इसी तरह केदारनाथ धाम के कपाट भी 23 अक्टूबर को बंद होंगे. कपाट सुबह 8.30 बजे विधि विधान से बंद होंगे. इसके बाद बाबा केदार के दर्शन अगले 6 माह शीतकाल के लिए रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाएगी. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे. इसके बाद बदरीनाथ धाम के शीतकाल में दर्शन चमोली के ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर और उद्धव एवं कुबेर जी की पांडुकेश्वर में होती है.




  • Related Posts

    रजत जयंती पर उत्तराखंड पुलिस को मिलेगा विशेष पदक: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस कर्मियों को राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती पदक प्रदान करने की घोषणा की।…

    देहरादून निरंजनपुर मंडी में रॉकेट से दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

    कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली की रात निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    22 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तैयारियां पूरी – Doon Ujala

    22 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, तैयारियां पूरी – Doon Ujala

    रजत जयंती पर उत्तराखंड पुलिस को मिलेगा विशेष पदक: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    रजत जयंती पर उत्तराखंड पुलिस को मिलेगा विशेष पदक: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    देहरादून निरंजनपुर मंडी में रॉकेट से दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

    देहरादून निरंजनपुर मंडी में रॉकेट से दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

    डिलीवरी के बाद महिला की दर्दनाक मौत, पेट में रह गई थी पट्टी, परिवार ने अस्पताल में किया हंगामा

    डिलीवरी के बाद महिला की दर्दनाक मौत, पेट में रह गई थी पट्टी, परिवार ने अस्पताल में किया हंगामा

    दीपावली पर आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे सीएम धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

    दीपावली पर आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे सीएम धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

    120 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत – Doon Ujala

    120 मीटर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत – Doon Ujala
    error: Content is protected !!