
देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर दो बेरोजगार युवाओं के चढ़ने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक वह अपनी मांगों पर अड़े रहे।
बता दें कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल और अन्य सदस्य पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने के कारण युवाओं में निराशा फैल गई है। इसी हताशा में युवाओं ने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।
बाइट: बाबी पंवार, अध्यक्ष, उत्तराखंड बेरोजगार संघ