
आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस है ऐसे में खाद्य विभाग लगातार लोगो में जनजागरुक्त अभियान चला रहा है। वही डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया की आज कल आधे से जायदा बीमारी भोजन से ही होती है। ऐसे में हमे ये ध्यान देना चाहिए की खानें में आधे से ज्यादा मात्रा तरलता की हो।लोगो को ये ध्यान देना होगा की मिलावट वाला खाना न ले जिससे की बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है।