
डिस्पेंसरी रोड पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी और पूर्व विधायक राजकुमार जी के नेतृत्व में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में महंगाई की मार से त्रस्त व्यापारियों ने गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य पदार्थों और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी ने कहा,
“भाजपा सरकार अपनी मनमानी पर उतरी हुई है। महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर नहीं है। आम जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार अपने प्रचार और झूठे वादों में व्यस्त है।”
पूर्व विधायक राजकुमार जी ने कहा,
“यह सरकार झूठे वादों की सरकार बन चुकी है। चुनाव के समय बिजली फ्री देने की बात करने वाली भाजपा आज उत्तराखंड जैसे ऊर्जा प्रदेश में भी बिजली को आम जनता की पहुंच से बाहर कर रही है। जब उत्तराखंड बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर है, तो यहां की जनता को महंगी बिजली क्यों दी जा रही है?”
इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने भी तीखा हमला बोलते हुए कहा,
“व्यापारियों की हालत इस वक्त बेहद खराब है। महंगाई इतनी ज्यादा है कि ग्राहक बाजार से दूरी बना रहे हैं और दुकानदारों का व्यापार ठप हो रहा है। सरकार को तत्काल महंगाई पर अंकुश लगाने के ठोस उपाय करने चाहिए, वरना व्यापार जगत में असंतोष और गहराता जाएगा।”
इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद अर्जुन सोनकर, एतात खान, असगर अली, राम कपूर, सोम प्रकाश वाल्मीकि, अजीत सिंह, चमन लाल, सनी सोनकर, राजेंद्र सिंह गई, गुरु नेन सिंह, फुरकान अली, तीरथ सचदेवा, शमशाद अली, समीर, प्रमोद कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
उत्तराखंड कांग्रेस यह स्पष्ट करती है कि जनता को राहत देने के लिए पार्टी सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी।
महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा