
मकान नंबर 19 वार्ड नंबर 4 पुराना पोस्ट ऑफिस वाल्मीकि मंदिर पुराना पोस्ट ऑफिस प्रेम नगर देहरादून से आगे एक मकान बन रहा है जिस पर पहली मंजिल का लेनटर डाल चुका है और दूसरी मंजिल की तैयार हो चुके हैं क्या आपसे इन लोगों ने कोई परमिशन या NOC कैंट देहरादून से ले रखी है। संज्ञान लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई करें।
सेवा में सीईओ मुख्य अधिशासी का अधिकारी छावनी परिषद देहरादून
विषय वार्ड नंबर 4 पुराना पोस्ट ऑफिस वाल्मीकि मंदिर वाली गली में मकान नंबर 19, प्रेम नगर देहरादून मे अवैध निर्माण कर प्रथम मंजिल पर लेनटर डाला गया, डबल मंजिल का काम युद्ध स्तर पर जारी है क्या आपके द्वारा इनको NOC या परमिशन दे रखी है अवैध निर्माण करने की। इसका संज्ञान लेते हुए उचित जांच व कार्रवाई कर कर तुरंत इस कार्य को रूकवाएं:-
आपको अवगत कराया जाता है कि वार्ड नंबर 04 मकान नंबर 19, वाल्मीकि मंदिर प्रेम नगर देहरादून में अवैध निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है,प्रथम मंजिल का लेटर डाल दिया गया है,डबल मंजिल का लेटर की तैयारी चल रही है।इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरंत इस कार्य को रुकवाएं और जो यह अवैध निर्माण कर रहे हैं इन पर उचित कार्रवाई कराऐ।
दिनांक 17 जून 2025 को व्हाट्सएप के माध्यम से सीईओ मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद देहरादून को व्हाट्सएप के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई थी है और JE नवनीत छेत्री जी को भी व्हाट्सएप के माध्यम से पूरी जानकारी व फोटो सहित उपलब्ध करा दी गई थी कि यहां पर वार्ड नंबर 4 में मकान नंबर 19 अवैध निर्माण चल रहा है युद्ध स्तर पर। इसका संज्ञान लेते हुए अभी तक कोई भी कार्रवाई छावनी परिषद देहरादून के द्वारा नहीं की गई है जो भी कार्रवाई की जाएगी शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए। वार्ड नंबर 4 पुराना पोस्ट ऑफिस प्रेम नगर देहरादून में अवैध निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है कई शिकायतें करने पर भी छावनी परिषद देहरादून शिकायतों पर अमल नहीं करता है और अवैध निर्माण इन्हीं की मिले भगत से हो रहे हैं।
जनहित में शिकायत को संज्ञान लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई कराऐ।