
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास कार्यों और योजनाओं के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत की है। बता दें इन जिलों में देहरादून, चंपावत, बागेश्वर और टिहरी शामिल है।
चम्पावत जिले के विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने मुडियानी में उद्यान फार्म बनाने के लिए 37.51 लाख रुपए और अमोडी में हाउस ऑफ हिमालयाज के मार्केटिंग सेंटर की स्थापना के लिए 49.82 लाख रुपए मंजूर किए। इसके अलावा देहरादून जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सेवला कलां वार्ड-86 की पुरानी और जर्जर पाइप लाइन बदलने के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में अलखनाथ मंदिर किलपारा समेत कई धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने और सौंदर्यीकरण के लिए 58.64 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इसके अलावा टिहरी जिले के धनौल्टी क्षेत्र में द्वारिकापुरी में यात्रियों के लिए विश्राम गृह बनाने के लिए भी 60 लाख रुपए की मंजूरी दी है।
वहीं सीएम ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र में बदलने की योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 35.50 करोड़ रुपए जारी करने की स्वीकृति दी। सीएम ने शहरी स्थानीय निकायों को भी बड़ी राहत दी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उन्हें 39.41 करोड़ रुपए की अनिर्दिष्ट और 59.11 करोड़ रुपए की निर्दिष्ट अनुदान की पहली किस्त मंजूर की गई है।