
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज एक प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता में माहरा ने वोटिंग के 8 10 दिन बाद वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ने पर फिर सवाल खड़े किए । अल्मोड़ा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की जिला निर्वाचन आयोग ने अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत मतदान बताया वहीं भारतीय चुनाव आयोग कहता है की 48.74 प्रतिशत मतदान हुआ , जो की गंभीर मामला है ।उन्होंने कहा की इस बार मतगणना में जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं की 17 c का मिलान किया जाए। वहीं मतगणना से पहले दिखाए जा रहे एग्जिट पोल पर भी माहरा ने निशाना साधा । उन्होंने कहा की एक सर्वे दिखा रहा है की हिमाचल में 6 से 8 सीटें बन रही है जबकि सीट 4 हैं , हरियाणा में 10 सीटे हैं और 16 से 19 सीटें दिखाई जा रही है आचार संहिता के बीच कार्यकाल बढ़ाया जा रहा संसद की सुरक्षा में परिवर्तन अचानक किया गया ये इशारा है की हमे अलर्ट रहने की जरूरत है । साथ ही माहरा ने इसबार इंडिया गठबंधन की 295 सीट की उम्मीद जताई है।