
विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो गई है। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा सीटों पर यह चुनाव होने जा रहे हैं। 10 जुलाई को दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान होंगे, जबकि 13 जुलाई को दोनों विधानसभा सीटों मत जाना ना होगी ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है।वहीं कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की तिथि की घोषणाओं का स्वागत किया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि उपचुनाव को लेकर पहले से ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वार्ड और ब्लॉक स्तर पर भ्रमण करके लोगों से संवाद स्थापित कर लिया है, सोमवार को करन माहरा बद्रीनाथ विधानसभा पहुंचकर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं, इसके बाद वह मंगलोर विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मैं जनता से जो वादे किए थे वह धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, इसका लाभ उपचुनाव में कांग्रेस को मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी पलायन चरम पर है, प्रदेश की हालत यह है कि पलायन आयोग के दफ्तर में ताला लग चुका है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी इन सभी मुद्दों को जनता के बीच ले जाएगी, और 10 जुलाई को दोनों विधानसभाओं में होने जाने मतदान में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत दर्ज कराएगी। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा में प्रत्याशी कौन होगा, इसको लेकर भी कांग्रेस ने साफ किया है कि दोनों विधानसभाओं के दावेदारों को लेकर पीएससी विचार विमर्श करेगी, इसके बाद पीसीसी से शॉर्टलिस्ट होकर प्रत्याशियों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के पास पहुंचेगे। और जिस प्रत्याशी ने जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष किया होगा। ऐसे प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में उतारने जा रही है।