
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम एक्शन मोड पर काम रहा है जिसके चलते राजधानी देहरादून के निरंजनपुर मंडी में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने अपनी टीम के साथ मिलकर करीब साढ़े नौ क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया है। इस बात पर डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक में स्ट्रॉ, प्लास्टिक बैग और प्लेट्स जब्त कर विक्रेताओं से 1-1 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का प्लास्टिक बैग में सामान खरीदने को लेकर 100-100 जुर्माना किया गया