
बढ़ती गर्मी से प्रदेशवासियों को अब राहत मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा अपडेट के अनुसार आज से प्रदेश में रेन और थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी से बढ़ती गर्मी व हीट वेव से लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले एक-दो दिनों तक रेन और थंडरस्टॉर्म की एक्टिविटी प्रदेश के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में होने वाली है और करीब चार से 5 जून तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। जिससे तापमान में भी कमी आएगी और हीट वेव कंडिशन नहीं रहेगी।