
देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत को हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी साल 2020 से फरार था और फर्जी नाम व आधार कार्ड बनाकर परिवार सहित छिपकर रह रहा था।
रुद्रपुर में लाखों की ठगी कर हुआ था फरार
गुरदीप सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) रक्षित कुमार से मकान और प्लॉट दिखाने के नाम पर 27.37 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में 22 नवंबर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से ही वह फरार था।
तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता
एसटीएफ ने आरोपी के फिंगरप्रिंट, वॉयस सैंपल और अन्य दस्तावेजों का बारीकी से विश्लेषण किया। डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर उसकी नई पहचान बॉबी ठाकुर पुत्र सुरेंद्र ठाकुर (निवासी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश) के रूप में पाई गई।
इसके बाद एसटीएफ की टीम ने 02 मार्च 2025 को ऊना, हिमाचल प्रदेश से उसकी गिरफ्तारी की।
एसटीएफ टीम की सराहनीय भूमिका
एसटीएफ की इस कार्रवाई में निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अ.उ.नि. प्रकाश भगत (सर्विलांस), हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह और सुरेंद्र सिंह कनवाल की अहम भूमिका रही।
इस गिरफ्तारी को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा एक माह के इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया गया।